You are currently viewing 2024 united states elections: डोनाल्ड ट्रंप की जीत से भारत पर क्या असर पड़ेगा ?

2024 united states elections: डोनाल्ड ट्रंप की जीत से भारत पर क्या असर पड़ेगा ?

रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस के अपोजिट शानदार जीत हासिल की है जो कि डेमोक्रैट पार्टी की राष्ट्रपति का चेहरा है.

  • लेकिन ट्रम्प ने पिछले दिन दिए गए भारत के टैरिफ शुल्क खिलाफ बयांन से कही न कही ट्रम्प इस जीत से असर पड़ना तय है. ट्रम्प ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा आयत शुल्क लगाता है अगर ट्रंप की सरकार आई तो हम भारत पर शुल्क कम करने लिए दबाव बनायंगे और साथ ही भारत से निर्यात होने वाले प्रोडक्ट पर टैक्स बढ़ाने चेतावनी दे दी डाली।

भारत को मोदीट्रम्प की दोस्ती से क्या हो सकता फायदा आईये जानते है.

Photo Credit- Narendra Modi official x.com
  • ट्रम्प के साथ पहले भी मोदी जी की अच्छी दोस्ती रही है साल 2020 में ट्रम्प भारत के अहमदाबाद में आये थे भारत के लोगो का इतना प्यार देखकर उन्होने अमेरिका पहुंचकर भारत की और मोदी जी कि बहुत तारीफ भी की थी जो कि भारत के लिए ये बात पॉजिटिव दिखाई दे रही है।
  • चीन के मामले पर भी अमेरिका का सहयोग मिल सकता है क्यों कि अमेरिका अपने आप को चीन से ज्यादा बड़ी ताकत के रूप में दिखाना चाहता रहा है देखा जाये तो अमेरिका को चीन से खतरा है कही उसका सबसे शक्तिशाली देश का ताज न छीन ले।
  • अवैध घुसपैठ, अत्याधुनिक हथियार, टेक्नोलॉजी तथा आतंकबाद जैसे मसलो पर ट्रम्प मोदी का साथ देते नजर आ सकते है लेकिन पहले से कयास लगाना ठीक नहीं है
  • कनाडा और भारत के रिस्तो पर अमेरिका की क्या सोच है ये भी भारत के लिए एक अहम् सवाल रहेगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल कर ली है. ट्रम्प को दुनिया से मिल रही है बधाई –

 

 

 

Leave a Reply