Google ने मनाया late Indian singer kk यानी हम बात कर रहे है कृष्णकुमार कुनाथ जिन्होंने आज के दिन ही 25 October 1996 मै “‘छोड़ आए हम'” गाने के साथ Bollywood में debut किया था |
भारतीय सिंगर केके को उनके Bollywood Debut की सालगिरह को गूगल ने animated doodle के साथ मनाया जिसमे उन्हें केके को हाथ मई mic के साथ गाते हुए दिखाया है |
23 Aug , 1968 को Delhi में जन्मे केके ने 10 भाषाओं से अधिक मै गाने गाये | 1999 की फिल्म हम दिल दे चुके सनम के गाने “तड़प तड़प” से हिंदी सिनेमा में प्रमुखता हासिल की।
केके की May 2022 में 53 साल की उम्र में संदिग्ध दिल का दौरा पड़ने से उनकी Death हो गयी थी|